बरेली (www.arya-tv.com) किसान आंदोलन को लेकर व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव की जुबान बरेली में फिसल गई। मुजफ्फरनगर से लखनऊ जा रहे व्यवसायिक शिक्षा मंत्री किसान आंदोलन से जुडे़ एक सवाल पर तैश में आ गए। उन्होंंने कहा कि किसान बिल एकदम जायज है। किसानों को गुमराह किया जा रहा है। इसके बाद उनकी जुबान फिसल गई। वह बोले कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी किसानों का हित नहीं कर सकते। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी बात में सुधार किया, और बोले पीएम कभी किसानों का अहित नहीं कर सकते।
बरेली सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के दौरान उन्होंंने विभाग के अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली। इसके साथ ही पत्रकारों से भी रुबरु हुए। उन्होंने विभाग द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री कौशल मिशन-3 योजना के बारे में जानकारी दी। बताया कि योजना के तहत इसके तहत अब एक पोर्टल बनाया गया है। जिसमें हुनरमंद छात्रों को दर्ज किया जा रहा है। इसकी जानकारी सभी मल्टीनेशनल और लिमिडेट कम्पनियों को दी गई है। जिस कम्पनी को जिस फील्ड में कर्मी की जरूरत होगी, वह पोर्टल के जरिये उसे ले सकती है।
उन्होंने कहा कि लोग सरकारी नौकरी को ही रोजगार मानतेे है जबकि यूपी व केंद्र सरकार ने बीते वर्षों में अप्रत्यक्ष रूप से लाखों बेरोजगारों को काम दिया है। बताया कि अब आइटीआइ करने वाला व्यक्ति ग्रेजुएशन के लिए मान्य होगा। दसवीं के बाद सीधे आइटीआइ करें इसके बाद ग्रेजुएशन करें। आईटीआई को पीपीपी मॉडल से जोड़ा जा रहा है। बरेली की आईटीआई को दूसरे फेज में लिया जाएगा। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर भी मौजूद रहे।