आरोग्य मेलों का सीएमओ ने किया निरीक्षण, 4509 लोगों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

# ## Lucknow

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के नेतृत्व में जिला व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान औरंगाबाद साले नगर व किला मोहम्मदी समेत विभिन्न क्षेत्रों में मेलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

सीएमओ ने कहा कि आरोग्य मेले प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की सरकारी पहल है, जिससे नागरिकों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान पंजीकरण, जांच, उपचार, दवा वितरण व परामर्श जैसी सभी सेवाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की गई। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी लाभार्थी को असुविधा न हो। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी के अनुसार, मेले में कुल 4509 लोगों ने सेवाएं प्राप्त कीं, जिनमें 1715 पुरुष, 2097 महिलाएं और 697 बच्चे शामिल रहे।