गोरखपुर को आज सीएम योगी का तोहफा, विकास परियोजनाओं को मिलेगी 664 करोड़ की सौगात

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करीब 664 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 580.68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें 430.72 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 149.96 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।

इसके बाद सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 83.64 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। 51.52 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 32.12 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इसी कार्यक्रम में सहजनवां एवं बांसगांव तहसील के अधिवक्ता चैंबर भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा।