(www.arya-tv.com) सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में पैरालिपिंक पदक विजेता खिलाडिय़ों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 11 नवंबर को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के साथ देशभर के खिलाडिय़ों को आमंत्रित किया गया है। बड़ी संख्या में अतिथि बनकर आ रहे खिलाडिय़ों के आदर-सत्कार के लिए सरकार ने विशेष रूप से प्रशासन को निर्देशित किया है। ऐसे में स्वागत की तैयारियों को बेहतर बनाने में अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं। प्रशासन 11 नवंबर के कार्यक्रम को लेकर कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता है। पूरी तैयारियां मुकम्मल रूप से की जा रही हैं।
खूब रखा जाएगा ध्यान
मेरठ में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खिलाडिय़ों का सम्मान करेंगे। अभी तक इस तरह के विशाल आयोजन लखनऊ में ही होते थे और पश्चिम उत्तर प्रदेश से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित अतिथियों को भेजा जाता था। लेकिन इस बार आयोजन के लिए मेरठ को चुना गया है। खिलाड़ी के बिस्तर की चादर से लेकर स्वच्छ शौचालय का ध्यान रखा जा रहा है। सुबह नहाने के लिए गर्म पानी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
होटल से लेकर विद्यालयों तक दौड़ रहे अधिकारी
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों के शामिल होने और उनकी सत्कार के लिए अधिकारी यहां से वहां दौड़ रहे हैं। बाईपास के सभी होटल, मैरिज होम, रिसार्ट और गंगानगर स्थित आइआइएमटी, बागपत रोड पर विद्या नालेज पार्क, बाईपास पर एमआइईटी के साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था करने के साथ सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।
इनका कहना है
सम्मान समारोह में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों का स्वागत-सत्कार जोरदार होगा। इसके लिए हर स्तर पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। आमंत्रित खिलाड़ी मेरठ से अच्छा संदेश लेकर जाएंगे।