UP होमगार्डस का 59वां स्थापना दिवस:CM योगी ने होमगार्ड्स स्मारिका का विमोचन किया

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को होम गार्ड्स के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि ड्यूटी के दौरान मृत्यु और स्थायी अपंगता पर आश्रित जनों को पांच लाख रुपये सरकार देगी। पहले कॉर्पस फंड के ब्याज से ये सहायता दी जाती थी। पहले हर पीड़ित होम गार्ड्स तक ये सहायता नहीं जा पाती थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि, पूर्व की सरकारों की अपेक्षा वर्तमान सरकार संवेदनशील रही है। पूर्व की सरकार में 55 हजार तो वर्तमान सरकार में 99 हजार होमगार्ड ड्यूटी पर रोजाना लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना बीमा योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

योगी ने कहा कि मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने में होमगार्ड अच्छी भूमिका निभाई है। सरकार ने निर्णय लिया है कि कल्याण कोष नियमावली के अंतर्गत अगर होमगार्डों के साथ कोई दुर्घटना होती है तो प्रदेश सरकार की तरफ से पांच लाख की धनराशि उनके परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी