लखनऊ। महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बातचीत की है। उद्धव ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।
आपको बता दें कि अभी तक 110 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। इस घटना में 1 ड्राइवर समेत 2 साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
इस दौर वायरल वीडियो में पुलिस भी दिख रही है। सवाल यह भी है कि लॉक डाउन में इतनी भीड़ आई कैसे। पुलिस क्या कर रही थी।
