CM योगी बोले, ब्रज की पवित्रता पांच हजार साल पुरानी इसकी परंपरा

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आदित्यनाथ ने ​कहा है कि श्रीकृष्‍ण की आराध्‍य शक्ति राधा रानी के बरसाना मंदिर में दर्शन करने के बाद रंगोत्‍सव स्‍थल राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंच सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ब्रज की पवित्रता, सात्विकता और वैष्‍णों भाव का अहसास पूरी दुनिया करती है।

हमें गौरव है कि हम उस धरती पर हैं जहां पांच हजार वर्ष पहले श्री कृष्ण और राधे जी का प्राकट्य हुआ था। तीन वर्ष पहले जब भाजपा की सरकार बनी थी, तब संस्‍कृति और सांस्‍कृतिक व्‍यवस्‍था के लिए क्‍या करना है इस पर मंथन शुरु हुआ। ब्रज क्षेत्र को तीर्थ बंनाने की बात हुई।

मैंने कहा तीर्थ बने लेकिन शासकीय मान्यता भी मिले। सात पवित्र स्थल बनाए गए। ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया। मैं बहुत दिनों से सोचता था क्या राधा रानी के दर्शन हो पाएंगे। दो वर्ष पहले आया था उसके बाद आज आ पाया हूं। बीते वर्ष चुनाव के कारण नहींं आया।

हमारी पांच हजार साल पुरानी परंपरा है जोकि किसी और के पास नहीं है। भगवान राम के सैकड़ों वर्षों के कार्यों का समाधान कार्यकाल में हो सका। अयोध्‍या के दीपोत्सव में पूरी दुनिया जुड़ी थी। लोगोंं के भाव की ताकत थी कि वर्षों की समस्या का समाधान हुआ।

भगवान राम का नंदिर का रास्ता साफ हुआ। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यमुना जी भी गंगा जी की तरह निर्मल होंगी। ये नदी नहींं इनसे माता का नाता है। विकास कार्य मे कोई बाधा आड़े नहीं आएगी। जल संचयन का बड़ा कर्यक्रम होना है। ब्रज के पानी का खारापन दूर होगा।

यमुना की निर्मलता के साथ सभी तलाबोंं को भी मीठे पानी से भरना है। पानी का खारापन दूर होगा। तो फसल अच्‍छी होगी। गोमाता की सेवा करने से बांके बिहारी गोपाल कहलाये।

गोमाता न लाठी खाएगी न कसाई के घर जाएगी। हम अच्छे आश्रय स्थल बनाएंगे। खुरपका मुंहपका बीमारी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष मथुरा से बड़ा अभियान चलाया। जिस गोमाता के कारण कृष्ण राधा कृष्ण कहलाये ।

उनकी रक्षा करेंगे। मोदी जी चित्रकूट में पांच सौ मीटर पैदल चले मयूर नृत्य देखने को। डोनाल्ड ट्रंंप भी मयूर नृत्य देख खुश हुए। योगी बोले कि वे बड़े कार्य योजना के साथ होली पर आए हैं। तमाम विकास कार्य होंगे।