कानपुर अपहरण केस में सीएम योगी की कार्रवाई : आईपीएस डिप्टी एसपी सहित 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

UP

(www.arya-tv.com) कानुपर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या कर लाश नहर में फेंक देने का खुलासा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर की एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता समेत 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस लापरवाही की जांच एडीजी बीपी जोगदंड को सौंपी है।

शुक्रवार को कानपुर पुलिस ने खुलासा किया था कि संजीत यादव की उसके दो दोस्तों ने ही फिरौती के लिए उसका अपहरण कर हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने शुक्रवार को अपहरण में शामिल एक महिला समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। कानुपर पुलिस न केवल वक्त रहते हत्यारों को दबोचने में नाकाम रही बल्कि उसने हीलाहवाली करते हुए अपहरणकर्ताओं को फिरौती की 30 लाख रुपये की रकम भी दिलवा दी। दूसरी ओर सियासी दलों ने इस कांड को लेकर एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर ध्वस्त कानून-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला किया है।

सुजीत हत्याकांड में कानपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि बर्रा-5 इलाके से 22 जून को अगवा किए गए लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की हत्या कर दी गई है। अपहर्ताओं ने संजीत की हत्या 27 जून की सुबह ही कर दी थी। यह खुलासा दबोचे गए पांच अपहर्ताओं ने पुलिस की पूछताछ में किया है। अपहर्ताओं में दो संजीत के करीबी दोस्त थे। पुलिस अब तक शव बरामद नहीं कर पाई है।