लखनऊ (www.arya-tv.com) किसान पहली बार राजनीतिक एजेंडे में शामिल हो पाया है। इससे पहले किसान लोगोंं के लिए केवल वोट बैंक था। किसी योजना का भागीदार नहींं बन पाता था। देश ने जय जवान और जय किसान का नारा तो दिया, लेकिन किसान हाशिये पर रहा। मोदी सरकार के आने के बाद किसान मुख्य धारा में शामिल हुआ। 2014 से पहले किसान आत्महत्या कर रहे थे। मगर अब वो खुशहाली की तरफ बढ़ रहे हैं। हमारा कैबिनेट का सबसे पहला निर्णय किसानों के गन्ना भुगतान का रहा। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के बंथरा के बाबा विनायक सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में कहीं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ किया।
