(www.arya-tv.com) लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक होगी. सीएम योगी लोकभवन में 11 बजे कैबिनेट की बैठक करेंगे. इस मीटिंग में नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति-2024, उत्तर प्रदेश ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी 2024 संबंधी प्रस्ताव रखे जा सकते हैं. योगी कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा होगी. आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, उच्च शिक्षा, आईटी व स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रस्ताव रखे जा सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में उद्योग, नगर विकास और कुंभ मेला आदि से संबंधित 15 से ज्यादा प्रस्ताव पास हो सकते हैं. बता दें कि बीते रविवार को सीएम योगी अचानक दिल्ली पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. दोनों नेताओं के बीच यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया. इसके बाद सीएम योगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी. मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे.