बहावलपुर में आतंकियों के जनाजे का जिक्र कर सीएम योगी ने बोला बड़ा हमला, कहा- पाक सेना के लोग…

# ## UP

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दरम्यान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पड़ोसी मुल्क की सेना पर बड़े सवाल उठाए हैं. लाहौर स्थित बहावलपुर में आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी.

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता नजर आएगा, भारत हर हाल में विजयी है और रहेगा.’ सीएम योगी ने कहा – 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने शरारत की, जिसका पीएम मोदी के संकल्प और जवानों की बहादुरी से करारा जवाब दिया गया.

सीएम ने कहा कि पाकिस्तान एक को बेशर्म देश है ,जहाँ आतंकी गतिविधियों में उसकी सीधी भागीदारी है.  पाकिस्तान दुनिया के सामने कराह रहा है. आतंकवादियो के जनाजे में पाक सेना के शीर्ष अधिकारी जाते हैं.

हम सेना के साथ खड़े हों- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भारतवासी का दायित्व बनता है की हम सेना के साथ खड़े हों.

सीएम ने यह बातें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के दौरान लखनऊ में कहीं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने  महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप प्रतिमा के सौंदरीकरण का लोकार्पण किया.

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा से बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह , अभय सिंह , मंत्री राकेश सचान, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे.

सीएम योगी ने कहा, ‘महाराणा प्रताप की स्मृतियों को नमन करता हूं, उनका स्मरण हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है. महाराणा प्रताप ने समाज के हर तबके को एकजुट किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठता हम सभी के लिए आदर्श है.’