लखनऊ (www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 29 सितंबर को मिशन शक्ति के तहत ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ का विशेष डाक टिकट और लिफाफा का भी विमोचन करेंगे।
मिशन शक्ति फेज-3 में ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में प्रति जनपद एक हजार महिलाओं का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम व तीन दिवसीय कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा।
इस दौरान 75 हजार महिलाओं को लाभांवित करने की योजना है। ओडीओपी उत्पाद के संबंध में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से एक ही दिन व समय में प्रदेश के 75 विशेष लिफाफे जारी किए जाएंगे। यह सभी लिफाफे देश के विभिन्न डाकघरों में भेजे जाएंगे, जिससे प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।