वाराणसी में 23 सितंबर को पीएम करेंगे जनसभा, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की मिलेगी सौगात

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में अब चंद दिन बचे हैं और आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पीएम के काशी दौरे को लेकर मुख्यमंत्री आज तैयारियों और इंतजामों की पड़ताल करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे तो सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। भाजपा के नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और प्रमुख जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे।

सूब के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 4:30 बजे गोरखपुर से वाराणसी आएंगे। सीएम का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन ग्राउंड में उतरेगा, वहां से सड़क मार्ग से सीएम सर्किट हाउस जाएंगे। सबसे पहले जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों से संवाद करेंगे। इसके बाद विधायकों और मंत्रियों, जिलाध्यक्ष से वार्ता करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां और जनसमूह को लेकर जानकारी लेंगे। बैठक के बाद सीएम पीएम के कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। सुरक्षा इंतजामों को लेकर होमवर्क करेंगे और काम देखेगे। अधिकारियों और विधायकों के साथ कार्यक्रम रूपरेखा को लेकर मैप भी देखेंगे। इसके बाद रात्रि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व कालभैरव मंदिर का दर्शन पूजन भी करेंगे। वहीं पीएम के एक संभावित रोड शो की भी तैयारी चल रही है, जिसको लेकर भी काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और विधायकों से मंथन करेंगे।

11:30 बजे के आसपास पहुंचेंगे पीएम
वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे के तीन से चार घंटे वाराणसी में बिताएंगे। 1000 से अधिक करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देंगे। पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर लगभग 11:30 बजे के आसपास विशेष विमान से पहुंचेंगे, हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल गंजारी जाएंगे। गंजारी स्थित बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन में पीएम शामिल होंगे, गंजारी में ही प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी कार्यक्रम स्थल से पीएम तकरीबन 16 मंडल में तैयार अटल आवासीय विद्यालय का भी शुभारंभ करेंगे। नई तकनीक और आधुनिक व्यवस्थाओं से लैस विद्यालय के माध्यम से श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। वाराणसी के करसेड़ा ग्राम पंचायत में स्कूल बनकर तैयार है।

400 करोड़ रुपये से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रिंग रोड किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण आईसीसी मानकों के अनुसार किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये है। स्टेडियम का निर्माण 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।
9 साल में 41 बार काशी आ चुके हैं पीएम
प्रधानमंत्री का काशी से गहरा लगाव है। चुनाव लड़कर पीएम बने नरेंद्र मोदी साल में कई बार काशी का भ्रमण करते हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बनकर काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ सालों में 41 बार यहां आए। अब वाराणसी आगमन उनका अगला 42वां दौरा होगा। वहीं तमाम महकमे में इस आशय की जानकारी के बाद लंबित योजनाओं को पूरा करने और उद्घाटन व लोकार्पण वाली योजनाओं की फाइलें भी पलटी जाने लगी हैं। ​​​​​​ वहीं ​लोकार्पण समारोह की रैली बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं जुटेंगे। यूपी के अन्य मंडलों के विद्यालयों के छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल जुड़ेंगे।