आज वाराणसी आएंगे CM योगी आदित्यनाथ:विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी आएंगे। भुल्लनपुर स्थित पीएसी की 34वीं बटालियन में बैरक के निर्माण कार्य के साथ ही अन्य विकास कार्यों का मुख्यमंत्री स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। रात में वह बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

शुक्रवार की दोपहर बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मोदी @ 20 किताब का विमोचन कर मुख्यमंत्री शहर के संभ्रांत लोगों से संवाद करेंगे। यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित है।

मऊ से वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी से पहले मऊ जाएंगे। वहां से शाम 5:30 बजे वह वाराणसी आएंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जौनपुर और गाजीपुर जिले में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वह वाराणसी आएंगे और रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किताब विमोचन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा है कि वीवीआईपी मूवमेंट के समय यातायात व्यवस्था को लेकर कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी अतिरिक्त सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करें।