CM योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, गोरखपुर में छा रहा टेराकोटा

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर (www.arya-tv.com) अभ्युदय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में गोरखपुर की प्रतियोगी छात्रा साक्षी पांडेय से वर्चुअल रूप से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी की योजना परम्परागत उत्पाद से आत्मनिर्भरता की राह और लक्ष्य प्राप्ति आसान कर रही है। इसी प्रयास का नतीजा है कि आज गोरखपुर का ओडीओपी टेराकोटा पूरी दुनिया में छा गया है।

मुख्यमंत्री साक्षी की ओर से ओडीओपी योजना शुरू करने की वजह के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा ओडीओपी को बढ़ावा देने का ही नतीजा है कि आज चीन के दीपों और लक्ष्मी-गणेश की जगह लोग टेराकोटा का दीप जला रहे हैं, उसी के बने लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लघु, मध्यम और छोटे उद्योगों के माध्यम से आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में ओडीओपी योजना बेहद कारगर साबित हो रही है। इस योजना की खूबियों को ध्यान में रखकर ही केंद्र सरकार ने इसे यूनियन बजट में स्थान दिया है।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना की शुरूआत कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से पूरे प्रदेश में इस योजना का आनलाइन शुभारंभ कर रहे थे। गोरखपुर में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन एवं संवाद भवन से 1100 छात्र-छात्राएं कार्यक्रम से जुड़कर मुख्यमंत्री का विचार सुन रहे थे।