(www.arya-tv.com). उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार शाम हुयी बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 75 में से 73 जिलों के प्रभारी मंत्री बदल दिए. पीलीभीत और मिर्जापुर के प्रभारी मंत्रियों को छोड़कर सभी जिले के मंत्रियों के प्रभार बदले गए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में महीने में एक दिन रात्रि विश्राम अवश्य करें.
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के पास 25-25 जिलों की समीक्षा की जिम्मेदारी रहेगी. साथ ही कहा है कि आने वाले दिनों में रोटेशन के आधार पर मंत्रियों के प्रभार बदले जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार और संगठन में समन्वय बनाया जाए. उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों का लगातार दौरा कर जनकल्याण योजनाओं को जनता के बीच लेकर पहुंचे.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अपने-अपने जिलों की शासन से जुड़े मुद्दे को हर महीने संबंधित विभाग और सीएम ऑफिस को भेजें, ताकि उसका निस्तारण किया जा सके. अपने जिलों के दौरों के दौरान मंत्री सरकार की योजनाओं का भौतिक सत्यापन जरूर करें. इतना ही नहीं जिलों में जनशिकायतों की भी समीक्षा होनी चाहिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सभी जिलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए.