CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन… गलत आचरण के आरोप में नरैनी SDM विकास यादव सस्पेंड

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के बांदा जिले के नरैनी तहसील में तैनात एसडीएम विकास यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. मुख्यालय के राजस्व परिषद से संबंध करते हुए उनकी जगह नए एसडीएम सत्य प्रकाश को भेजा गया है. मामला शिक्षक एमएलसी डॉ बाबूलाल तिवारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इसके अलावा उनकी तहसील में कई फाइल कदाचार के चलते रोकी जाती थी, जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में आए और यह कार्रवाई की गई.

दरअसल, मामला विधान परिषद सदस्य की फाइल को लंबित रखने से जुड़ा है. उन्होंने एसडीम और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. इसी मामले से निलंबन को जोड़कर देखा जा रहा है. शिक्षक एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी की लॉ कॉलेज की भूमि से जुड़ी एक फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसी प्रकार डॉक्टर बीआर अंबेडकर महाविद्यालय की भूमि को कृषि भूमि से अकृषक करने की फाइल भी 4 साल से कार्यालय में लटकी पड़ी है. तहसील स्तर पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. एक के बाद एक कमी बता कर मामले को लटकाया जा रहा था.मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में यह मामला उठाया गया था. इसके बाद एसडीम नरैनी को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है. उसकी जगह एसडीएम सत्य प्रकाश को भेजा गया है, जो पहले भी नरैनी तहसील में कार्य कर चुके हैं. एसडीएम विकास यादव पर जनहित के कार्यो में रुचि न लेने और कार्यो में उदासीनता बरतने के साथ ही कदाचार का आरोप लगा है. तमाम शिकायतों के बाद सीएम योगी ने एक्शन लिया है.