UP में लापरवाही करने पर 13000 FIR, हॉटस्पॉट पर CM की नज़र

## Lucknow UP

लखनऊ। यूपी में लॉक डाउन का पालन न करने पर 13000 एफआईआर दर्ज की गई हैं। लापरवाही करने वालों से 5 करोड़ 87 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।

शुक्रवार को अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क पहनना अनिवार्य है। इसका पालन करना होगा। साथ ही बैंक या कहीं भी भीड़ एकत्र न हो इसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस को जिम्मेदारी उठानी है।

यूपी में अब तक 410 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। जिनमे 4 की मौत हो चुकी है।

यूपी में 20 हज़ार से ज्यादा गाड़िया जब्त।

आयुष्मान द्वारा नया ऐप बनाया जाएगा।

हर हालत में राशन और बैंकों में शोशल डिस्टेंसिंग करनी होगी। जिलाधिकारी इसको लेकर सतर्क रहें।

फेस मास्क पहनना जरूरी है। अगर वह नहीं है तो रूपट्टा या गमछा होना चाहिए। नहीं पहनने वालों पर कर्यवाही होगी।

राशन का भी वितरण काभी हद तक किया जा चुका है। 80 परसेंट से ज्यादा राशन कार्डों पर अनाज वितरण हो गया है।

यूपी में लापरवाही बरतने पर अब तक 13000 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सीएम योगी ने हालातों की समीक्षा की है। हॉट स्पॉट पर सीएम की नज़र है।