दिल्ली के रामलीला मैदान में आज नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. समारोह की तैयारियां बीते कई दिनों से चल रही हैं और इसे भव्य बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू किए हैं. राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और झंडेवालान के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बीएस जेड मार्ग, जेएलएन मार्ग, अरुणा आसफ अली रोड और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है.
रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए विशेष दिशा-निर्देश
पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे प्राइवेट व्हीकल्स की बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों का ही इस्तेमाल करने और सड़क किनारे व्हीकल्स खड़ा न करने का अनुरोध किया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहाड़गंज की ओर से एंट्री करने की सलाह दी गई है जबकि अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
दिल्ली में रात से ही हल्की बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. हालांकि दोपहर तक मौसम में सुधार हो सकता है. चूंकि शपथ ग्रहण समारोह खुले मैदान में आयोजित हो रहा है, ऐसे में बारिश से आयोजन प्रभावित हो सकता है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 25,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां सुरक्षा निगरानी में जुटी हैं. रामलीला मैदान और इसके आसपास 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने 200 से ज्यादा संवेदनशील बिंदुओं की पहचान की है जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
शहरभर में लगे होर्डिंग्स और बैनर
बीजेपी ने इस आयोजन को जनता से जोड़ने के लिए विशेष पहल की है. शहरभर में 10-15 किलोमीटर के दायरे में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं, जिनमें दिल्ली की जनता को समारोह में आमंत्रित किया गया है. मेट्रो स्टेशनों, बाजारों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख सार्वजनिक जगहों पर भी बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ का संदेश दिया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह की टाइमलाइन
11:00 बजे: अतिथियों का आगमन शुरू होगा.
12:10 बजे: नामित मुख्यमंत्री और मंत्रीगण समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी उनका स्वागत करेंगे.
12:20 बजे: केंद्रीय गृह मंत्री, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का आगमन होगा.
12:25 बजे: प्रधानमंत्री समारोह स्थल पर पहुंचेंगे जहां केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) उनका स्वागत करेंगे.
12:29 बजे: प्रधानमंत्री मंच पर विराजमान होंगे.
12:30 बजे: पुलिस बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा.
12:31 बजे: एलजी के सचिव शपथ ग्रहण समारोह की आधिकारिक शुरुआत के लिए अनुमति लेंगे. इसके बाद मुख्य सचिव केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर जारी अधिसूचना को पढ़कर एलजी से शपथ दिलाने का अनुरोध करेंगे.
12:35 बजे: एलजी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
12:45 बजे: एलजी की ओर से मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को क्रमवार शपथ दिलाई जाएगी.
12:58 बजे: एलजी के सचिव समारोह की समाप्ति की अनुमति मांगेंगे.
12:59 बजे: राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह खत्म होगा.
01:00 बजे: प्रधानमंत्री और अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे