‘अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में अब देरी नहीं’, सपा पर भी गरजे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

# ## UP

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में आयोजित हिंदू गौरव दिवस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक ऐसा बयान दिया जिसकी चर्चा हो रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अलगीढ़ में आयोजित हिंदू गौरव दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों के नाम बदलने की चर्चा करते हुए कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होने में देरी नहीं होनी चाहिए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे मन में जो इच्छा है उसे आज मैं व्यक्त कर देना चाहता हूं. बाबूजी को पद्म विभूषण का सम्मान मिला है, मुझे लगता है कि बाबूजी को भारत रत्न का सम्मान मिलना चाहिए, ये मेरी मांग है. शायद मंच पूरा इससे सहमत होगा और सामने सब लोग सहमत हैं.

अलीगढ़का नाम हरिगढ़करने में अब देरी नहीं होनी चाहिए

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि दूसरा आप सब जानते हो जिस रामलला की जन्मभूमि का स्थान अयोध्या है उसका नाम फैजाबाद किया था. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उस फैजाबाद का नाम बदल के अयोध्या हो गया है और विश्व का सबसे बड़ा मेला प्रयागराज कुंभ में लगता था, उसका नाम इलाहाबाद किया गया था. आज उसका नाम प्रयागराज हो गया है और अभी दो दिन पहले ही जलालाबाद का नाम बदल के परशुराम पुरी हो गया है. तो अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने में अब देरी नहीं होनी चाहिए.

2027मेंसपा कासूपड़ासाफ करके देना बाबू जी कोश्रद्धांजिल

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सबसे लंबी बात ना करके इतना ही निवेदन करके बाबू जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि 2027 में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ करके देना है. भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करने वाले माफियागिरी करने वालों का सफाया करके देना है. उन्होंने कहा कि साल 2000 में पहली बार बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बाबूजी कल्याण सिंह की अगुवाई में बनी थी और उनके आशीर्वाद का प्रताप ही है कि आज सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार चल रही है और आने वाले समय में चाहे जितने तिकड़म कर लो सपाबसपा कांग्रेस सब एक हो जाओ लेकिन 2027 2017 फिर दोहराएंगे.