(www.arya-tv.com) मेरठ में नाबालिग ऑफिसगर्ल का यौन शोषण करने के आरोपी वकील के घर में बने ऑफिस से पुलिस को छोटी उम्र की बच्चियों के कपड़े मिले हैं। रविवार को दौराला थाना पुलिस सीनियर एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता के घर दबिश देने पहुंची। वकील के कैंप ऑफिस से पुलिस को फीमेल गारमेंट्स मिले हैं। साथ ही अधिवक्ता का पासपोर्ट, सीपीयू मिला है। पुलिस सारा सामान जब्त कर साथ ले आई है।
पुलिस इन फीमेल गारमेंट्स को अधिवक्ता के खिलाफ अहम सुबूत मानकर चल रही है। बता दें कि मेरठ के वरिष्ठ एडवोकेट और मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चंद गुप्ता अपने ही दफ्तर की नाबालिग ऑफिस गर्ल के यौन शोषण मामले में आरोपी हैं। वकील पर मुकदमा दर्ज है। वकील का ऑफिस गर्ल के साथ अश्लील वीडियो, ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद मेरठ बार ने वकील की सदस्यता रद्द कर दी और मान्यता समाप्त करने के लिए बार कौंसिल को लेटर भी भेजा है।
घर में बाहर से लगा था ताला
आरोपी रमेश चंद गुप्ता के खिलाफ नाबालिग पीड़िता की तहरीर पर दौराला थाने में केस दर्ज है। रविवार को दौराला थाना पुलिस सीओ के निर्देशन में अधिवक्ता के घर दबिश देने गई। सदर कैंट में पुलिस जब वकील के घर पहुंची तो घर में बाहर से ताला लगा मिला। बाद में एडवोकेट की पत्नी आई और ताला खोला। दबिश के दौरान वकील रमेश गुप्ता घर में नहीं मिला। वो पहले ही फरार हो चुका था।
बच्चियों के टीशर्ट, लोअर हुए बरामद
दबिश देने पहुंची पुलिस ने वकील के कैम्प ऑफिस की तलाशी ली। एडवोकेट के ऑफिस में पुलिस को अधिवक्ता का पासपोर्ट, सीपीयू मिला। जिसे पुलिस ले आई है। साथ ही, ऑफिस में 13 से 14 साल की उम्र की बच्चियों के 2 दर्जन से ज्यादा जोड़ी कपड़े मिले हैं। वकील के ऑफिस में बच्चियों के कपड़े देखकर पुलिस भी चौंक गई।