- जरूरतमंदो को भोजन की व्यवस्था की गयी: नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)कोरोना को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन स्थापित किया गया है। इस किचेन के माध्यम से लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में कैसरबाग बस स्टेशन व आसपास,आलमबाग बस स्टेशन व आसपास,चारबाग बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन तथा आसपास के क्षेत्र, कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के आसपास, राम मनोहर लोहिया कोविड अस्पताल, गोमती नगर, अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल, अवध शिल्प ग्राम, एच.ए.एल.यू.पी. कोविड अस्पताल, लोकबंधु कोविड अस्पताल,बलरामपुर कोविड अस्पताल,संजय गाँधी एस.जी.पी.जी.आई. कोविड अस्पताल,सी.एस.सी. मल्हौर रोड,सिविल अस्पताल, पार्क रोड, हजरतगंज, अवध अस्पताल, आलमबाग आदि स्थानों पर वितरण किया गया।
- नगर आयुक्त द्वारा जोन 7 में निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता को चेतावनी,दो कर्मचारियों का वेतन कटा
इसके साथ ही जोन-7 में इस्माइलगंज प्रथम एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में भी दोनों वार्ड को 8 सेक्टर में विभाजित करते हुये एक-एक सेक्टर हेतु एक जोनल अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया। इन नोडल अधिकारिओं द्वारा अपने-अपने सेक्टर कि सफाई नालियों की सफाई, सड़क की सफाई, कूडे का उठान के साथ- साथ खाली प्लाटों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया।
निरीक्षण के दौरान सेक्टर-8 इन्दिरानगर में रोड पर गदंगी पाये जाने एव निरीक्षण के समय तक झाड़ू न लगायी के कारण वहाॅ पर तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा का 15 दिवस का वेतन काटने तथा वंही पर मलबा पड़े होेने के कारण संजय पाण्डेय, सहायक अभियन्ता जोन-7 का भी 15 दिवस के वेतन कटौती किये जाने के निर्देश दिये गये। डी0डी0 गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता को अपने कार्याें में लापरवाही बरतने पर कठोर चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये गये।
- जोन 8 में कार्यदायी संस्था को काली सूची में डाला गया
जोन-8 के भवन संख्या-8/203 के पास लगे हुये नाला की अब तक तलीझार सफाई न किये जाने के कारण कार्यदायी संस्था वाल्मीकि एसोंसियेटस को काली सूची में डालते हुये उसका नाला सफाई कार्य आवंटन निरस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आर0एस0 कुशवाहा, कर अधीक्षक को भवन संख्या-8/203 के पास अतिक्रमण सामाग्री पड़ी होने के कारण फलस्वरूप कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
- डॉ.राव को आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कहा गया
भ्रमण के दौरान मुलायमनगर, सुरेन्द्रनगर, हरिहर नगर, मथुरा विहार, पानी गांव, इत्यादि क्षेत्रों में कहीं-कहीं लावारिस गायें घूमती हुयी पायी गयी मिली। इस सम्बन्ध में डाॅ0 ए0के0राव, संयुक्त निदेशक(प0क0) को तत्काल वह अपने सचल दस्ते से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कहा गया।
उपरोक्त दोनों वार्ड में विशेष सफाई अभियान में 1200 सफाई एवं अन्य कर्मचारियों लगाते हुये 92 वाहनों की मदद से 70मी0टी0 कूड़ा उठाकर 85 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 45 से अधिक नाले/ नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया तथा 15 स्थानोें से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया। 300 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।
- सरकारी चिकित्सालय एवं प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों विशेष सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता अभियान संचालित किया गया।
इस क्रम में नगर निगम के 8 जोनों में स्थित 59 विभिन्न सरकारी चिकित्सालय/ मेडिकल कॉलेज/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों को sanitize किए जाने का कार्य प्रमुखता से किया गया।
इनमें जोन 01 के अंतर्गत सिविल अस्पताल, झलकारी बाई अस्पताल, बलरामपुर चिकित्सालय, अवंतीबाई चिकित्सालय, जोन 2 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय राजाजीपुरम, टुड़ियांगंज आयुर्वेदिक चिकित्सालय, टीबी हॉस्पिटल राजेंद्र नगर, बीमा अस्पताल हरदीनराय, जोन 3 के अंतर्गत भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल, जोन 4 अंतर्गत राम मनोहर लोहिया अस्पताल एवं अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय, जोन 8 के अंतर्गत लोकबंधु अस्पताल, पीजीआई एवं नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय को sanitize किए जाने के साथ ही नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रेडक्रॉस, चौपड़ नवल किशोर रोड, ऐशबाग, टुड़ियांगंज, सिल्वर जुबली, अलीगंज, चंद्र नगर आलमबाग, सरोजिनी नगर, इंदिरा नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जियामऊ, बालू अड्डा, राजेन्द्र नगर, उजरियाव, बुद्धेश्वर चौराहा, सहादत गंज, दौलतगंज, खुर्रम नगर, तेलीबाग, उतरेठिया एवं औरंगाबाद जागीर प्रमुख है।
इस अभियान में लगभग 490 श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए 61 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया गया, अभियान में 88 हैंडहेल्ड मशीनों एवं टैंकरों का उपयोग करने के साथ ही लगभग 1000 किलोग्राम केमिकल का इस्तेमाल भी किया गया।