- सफाई संयुक्त मचं की मुख्यमंत्री से अपील
(www.arya-tv.com)मा० मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री से अपील है कि हरदोई नगर पालिका सफ़ाई कर्मचारी राजेश पुत्र गुलाब कोरना जैसी वायरस से संघर्ष करते हुये शहीद हो गया है राजेश के शहीद होने पर हरदोई में सैनिकों की तरह सम्मान दिया जाना चाहिये तथा राजेश के परिवार को आर्थिक सहायता एक करोड़ रूपये दिया जाए और मृतक आश्रित का लाभ परिवार के सदस्य को नौकरी देकर संघर्ष सील सैनिक मृतक राजेंश सफ़ाई कर्मचारी सैनिकों कि तरह सम्मान हेना चाहिए । मृतक के मंच में जानकारी देने हुए नरेश वाल्मीकि संयोजक लखनऊ नगर निगम संफाई कर्मचारी संयुक्त मचं ने बताया कि सफाई कर्मचारी रोजश के परिवार को सरकार द्वारा बड़ी सहायता राशि की घोषणा करनी चाहिए जिससे कोरोना में लगातार दिनरात कार्य कर रहे करोड़ों सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहे और सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस कोरोना की जंग को जीता जा सके।