फतेहपुर (www.arya-tv.com)। जिले के बिंदकी नगर के ललौली रोड स्थित कैलाश मंदिर के सामने उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब वहां सफाईकर्मी ने लोगों को शव मिलने की सूचना दी। दरअसल, सुबह जब सफाईकर्मी अपने काम में लगा हुआ था उसी वक्त उसे ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले श्रमिक का शव पड़ा मिला। लाेगों ने चहल-पहल वाले इलाके में शव को पड़ा देखा तो उनके होश ही उड़ गए और तत्काल उन्होंने संबंधित पुलिस थाने में सूचना दी। देर न करते हुए पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।
नगर के ठठराही मोहल्ला निवासी 45 वर्ष मंझिल बिंदकी रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट में काम करता था। रविवार को दोपहर 3:00 बजे तक साथियों के साथ काम करता रहा। उसके बाद सोमवार की सुबह ललौली रोड निवासी अरविंद शुक्ला के दरवाजे पड़े तखत में श्रमिक को मृत अवस्था में देख सफाई कर्मी केलापति ने गृह स्वामी व पुलिस को सूचना दी। दिवंगत के मुंह पर चोट के निशान थे। तखत के नीचे खून पड़ा हुआ था।
दीवार में भी खून के छींटे पड़े थे। मृतक का एक छोटा भाई झुर्री है। जो कानपुर में रहता है। दिवंगत युवक की शादी नहीं हुई थी, वह घर पर अकेले रहता था। श्रमिक के साथ काम करने वाले राही मोहल्ले के निवासी ननकू ने बताया कि हम लोगों ने रविवार को 3:00 बजे तक काम किया था उसके बाद हम घर चले गए थे। सूचना पर कोतवाली एसआई आशुतोष सिंह व एसआई इजहार अहमद घटनास्थल में पहुंची जांच पड़ताल में जुटे हैं। एसआई आशुतोष सिंह ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।