कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2026 (क्लैट 2026) के परिणाम मंगलवार 16 दिसंबर को घोषित कर दिए गए। यह परीक्षा 7 दिसंबर को स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश के कई शहरों के छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की।
परीक्षा की अवधि 120 मिनट थी, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों को 160 मिनट का समय दिया गया। स्नातक पाठ्यक्रम में परीक्षा पांच खंडों में 120 प्रश्नों की थी। एक प्रश्न को प्रोविजनल आंसर की से हटा दिया गया, और बाकी मूल्यांकन 119 अंकों के आधार पर किया गया। सर्वाधिक अंक 112.75 रहे। परास्नातक परीक्षा में भी 120 प्रश्न पूछे गए, एक प्रश्न हटाया गया और तीन प्रश्नों की उत्तर कुंजी में संशोधन किया गया। मूल्यांकन 119 अंकों के आधार पर हुआ और सर्वाधिक अंक 104.25 रहे।
कुल 96.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 57 प्रतिशत महिलाएं, 43 प्रतिशत पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल थे। परीक्षा के आधार पर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय सत्र 2026-27 से पांच वर्षीय एकीकृत और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संचालित करेंगे। प्रवेश एवं काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी 16 दिसंबर रात 8 बजे जारी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश से चयनित स्नातक अभ्यर्थियों में लखनऊ से 2 छात्राएं और 3 छात्र, गाजियाबाद से 3 छात्राएं, कानपुर से 1 छात्र शामिल हैं। परास्नातक में लखनऊ से 3 छात्राएं और 1 छात्र, गोरखपुर से 2 छात्राएं, ग्रेटर नोयडा से 1 छात्रा और 1 छात्र, वाराणसी से 1 छात्रा और 1 छात्र, आगरा से 1 छात्र, मेरठ और प्रयागराज से 1-1 छात्राएं चयनित हुई हैं।
अभ्यर्थी अपने आधिकारिक स्कोरकार्ड कंसोर्टियम की वेबसाइट या मिरर साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
