(www.arya-tv.com) मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में मामूली विवाद पर लड़कों ने एक छात्र के साथ शर्मनाक हरकत कर डाली. पहले छात्र का अपहरण करके मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया. इतना ही नहीं इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से पीड़ित छात्र डिप्रेशन में है और अब पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन की है. जहां छात्र अपनी रिश्तेदारी में गया था. लेकिन रास्ते में ही उसका कुछ लड़कों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद जागृति विहार के सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की. वहीं आरोपियो का जब इसे मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक के साथ गंदी बात कर डाली. इतना ही नहीं आरोपियों ने अपनी इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. जिसके बाद से अब पीड़ित छात्र के परिजनों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अन्य युवकों की तलाश की जा रही है.
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि घटना 13 नवंबर की है. मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में एक युवक अपने रिश्तेदार के यहां मिठाई देने गया था. रास्ते में कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके चेहरे पर यूरिन भी पास किया गया. इसका वीडियो भी बनाकर वायरल किया गया. इस मामले में पीड़िता युवक के पिता की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बाक आरोपियों की तलाश की जा रही है.