(www.arya-tv.com) लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर में शुक्रवार रात पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने पशु काटने वाले छुरे से एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हमले के दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्यामनगर निवासी सलीम चौहान का आरोप है कि ईद के चलते उनके घर में रिश्तेदार आए हुए थे। वह रिश्तेदारों के साथ अपने घर में सोया हुआ था। तभी पड़ोस का रहने वाला बाहब अपने बेटों दाऊद, इम्तियाज, फैयाज व कुछ अन्य साथियों को लेकर सलीम चौहान के घर में घुस गया। इस दौरान आरोपियों ने सोते हुए परिवार पर पशु काटने वाले छुरे से जानलेवा हमला कर दिया।
सोते समय आरोपियों ने किया हमला
आरोपियों द्वारा हुए अचानक हमले से परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर चाकू छुरे चलने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब 5 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
सलीम चौहान का आरोप है कि करीब 1 माह पूर्व चुनाव के दौरान उसकी पड़ोस के रहने वाले वाहब से कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते आरोपी वहाब सलीम से रंजिश रखने लगा और उसी रंजिश के चलते शुक्रवार देर रात्रि घर पर धावा बोल दिया।
पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया
पिल्लोखडी चौकी प्रभारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भेज दिया था। अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।