CMO उन्नाव से स्पष्टीकरण, चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी… नहीं हुआ सुधार तो होगी कार्रवाई

# ## Lucknow

आयुक्त कार्यालय पर शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा की तो उन्नाव के असोहा ब्लॉक में प्रसव पूर्व जांच की उपलब्धि कम पाई। खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से असोहा चिकित्सा अधीक्षक को 15 दिन में सुधार लाने की चेतावनी दी। कहा वह दिसंबर में स्वयं निरीक्षण करके प्रगति देखेंगे। इसी तरह हरदोई के ब्लाक सुरसा में सुधार के लिए निर्देशित किया गया।

मंडलायुक्त ने लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखीमपुर खीरी और रायबरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ अक्टूबर तक की प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मंडल के सभी 118 सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक जुड़े। प्रसव की संख्या में त्रुटि मिलने के कारण मंडल के सभी निजी चिकित्सालयों की हेल्थ मैनेजमेंन्ट इन्फार्मस सिस्टम पोर्टल पर 100 फीसद पंजीकरण कराने के निर्देश संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीयों को दिए।

समीक्षा में हरदोई के बिलग्राम, लखीमपुर खीरी के धौराहरा व निधासन, रायबरेली के डलमऊ, उन्नाव के हसनगंज, शफीपुर एवं 100 बेड बीधापुर चिकित्सालय पर लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धि पर नाराजगी जताई। जबकि उन्नाव के पुरवा सीएचसी पर सी सेक्शन की उपलब्धि पर चिकित्सा अधीक्षक व उनकी टीम की प्रशंसा की और प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए। साथ ही लखनऊ में सभी चिह्नित इकाइयों का लक्ष्य पूर्ण करने पर मुख्य चिकित्साधिकारी की प्रशंसा की।