नगर निगम ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी सभागार में ”लखनऊ व्यापक गतिशीलता योजना” (सीएमपी) की अंतिम कार्ययोजना पेश की। इसके लागू होने से सड़कें चौड़ी की जाएंगी और सिग्नल हाईटेक होंगे।
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मेसर्स यूएमटीसी संस्था द्वारा पुनरीक्षित सीएमपी का प्रस्तुतीकरण दिया गया। संस्था ने बताया कि लखनऊ में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करना, सड़क ढांचा सुधारना और वैकल्पिक परिवहन साधनों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया है। मेट्रो, बस, ई-रिक्शा और साइकिल जैसे साधनों के समन्वित उपयोग से शहर में निजी वाहनों पर निर्भरता घटाने की दिशा में कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त सड़कों की चौड़ाई बढ़ाना, प्रमुख चौराहों का पुनर्विकास और यातायात संकेतों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे शहर को जाम, प्रदूषण और असंगठित परिवहन से मुक्त करके एक बेहतर पर्यावरण-संवेदनशील और सुचारू यातायात प्रणाली मिलेगी।