- महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी उपस्थिति रहे
(www.arya-tv.com)नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ एवं मा. महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के साथ नगर निगम लखनऊ द्वारा संचालित किए जा रहे जोन-1 के अंतर्गत कल्याण मंडप जियामऊ, जोन-4 के अंतर्गत एल.डी.ए. सामुदायिक केंद्र विराट खंड गोमती नगर, जोन-6 के अंतर्गत घंटाघर जोन-6 कार्यालय चौक तथा जोन-7 के अंतर्गत स्थित आवास विकास कन्वेंशन सेंटर, ए-ब्लॉक, इंदिरा नगर में स्थापित किए गए कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण कर जरूरमंदो को भोजन वितरित किया गया।
इसके साथ ही नगर विकास मंत्री और महापौर द्वारा जोन-6 घंटाघर स्थित कार्यालय पर बेसहारा, निराश्रित एवं जरूरतमंदो को सूखा राशन व भोजन के तैयार पैकेट का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारीगण अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, जोनल अधिकारी, जोन-6 एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
- नगर आयुक्त द्वारा कंट्रोल रूम नं. 6389300138 जारी किया गया। जिस पर सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में अनुरोध दर्ज होने पर शीघ्र ही सम्बन्धित को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
इसके साथ ही अमीनाबाद व आसपास के क्षेत्र,चारबाग रेलवे स्टेशन तथा आसपास,मेडिकल कॉलेज तथा आसपास के क्षेत्र,सुभाष मार्ग किराना मंडी,रकाबगंज, सब्जी मंडी तथा राम मंदिर के आसपास, विवेकानंद अस्पताल, देवकी अस्पताल, सीतापुर रोड,हाईवे अस्पताल, सीतापुर रोड, आईकॉन अस्पताल, सीतापुर रोड,महात्मा गाँधी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनहट, चंदन अस्पताल, विजयंतखंड,कैम्पवेल रोड हज्जी टोला,बालागंज चौराहा, दुबग्गा चौराहा, संतोषी माता मंदिर ढाल चौक,हुसैनाबाद नगर अभियंता कार्यालय के बाहर, पावर हॉउस चौराहा विकास नगर,सुगामऊ प्राथमिक हेल्थ सेन्टर, जगरानी हॉस्पिटल,कमता बस अड्डा,कुकरैल बंधे, सुषमा हॉस्पिटल, अरविन्दो पार्क, सेक्टर-14 इन्दिरा नगर, मुंषीपुलिया,सीएचसी इन्दिरा नगर, खुर्रम नगर चौराहा, विकास नगर, डेंटल अस्पताल, सेक्टर-2 वृंदावन कालोनी, आशी अस्पताल, वृंदावन कालोनी आदि स्थानों पर भोजन के पैकेट वितरित किये गये।