चित्रकूट में रौद्र रूप में मंदाकिनी नदी, रामघाट में आरती स्थल और सभी दुकानें हुई जलमग्न, जारी किया अलर्ट

# ## UP

(www.arya-tv.com) धर्म नगरी चित्रकूट में लगातार हो रही बारिश से जहां सड़कें जलमग्न हो गई हैं, तो वहीं अब रामघाट के तट से बहने वाली मंदाकिनी नदी ने भी अपना रौद्र रूप दिखा दिया है. झमाझम बारिश के कारण मंदाकनी नदी का जल स्तर बढ़ गया है ,जिससे रामघाट की सभी दुकानें जलमग्न हो गई हैं और व्यापारी अपनी दुकानें खाली करने में जुटे हुए हैं.

आरती स्थल और दुकानें जल मग्न

आपको बता दें कि जनपद चित्रकूट में कल सुबह से लगातार मूसलाधार झमाझम बारिश हो रही थी, जिससे रात होते होते मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और रामघाट की सभी सीढ़ियां डूब गई. पानी इतना तेज बढ़ रहा था कि धीमे-धीमे रामघाट पर आरती स्थल, तुलसी दास मंदिर के साथ साथ वहां बनी दुकानें जलमग्न हो गई. मंदाकिनी नदी का लगातार जल स्तर बढ़ते देख रामघाट के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान हटाना शुरू कर दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि मंदाकिनी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने भी लोगों को अलर्ट कर दिया है और गोताखोरों की टीम को रामघाट पर तैनात कर दिया है और सभी व्यापारियों से दुकान खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं. लगातार मंदाकिनी के जलस्तर पर प्रशासन नजर बनाए हुए है.वहीं  दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को रामघाट की ओर अभी न आने की हिदायत भी दे रहे हैं.