चीन ने बनाया अमेरिकी MQ9 रीपर ड्रोन, भारत में बढ़ सकती है चिंता

# ## International

(www.arya-tv.com) चीन ने भारत और अमेरिका से तनाव के बीच अपनी लंबी दूरी की पहले स्वदेशी हमलावर ड्रोन (यूएवी) को उड़ाया है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WJ-700 नाम के इस अनमैंड एरियल व्हीकल ने मंगलवार को अपनी पहली उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की है।

चीन का यह ड्रोन देखने में हूबहू अमेरिका के एमक्यू-9 रीपर की तरह दिखाई देता है। जिसे अमेरिका के प्रमुख हथियार निर्माता कंपनी जनरल एटॉमिक्स ने बनाया है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि चीन का यह ड्रोन लंबी दूरी तक टोही मिशन संचालित करने के अलावा दुश्मनों के ठिकाने पर हमला भी कर सकता है।

चीन की इस यूएवी में कई तरह के खास सेंसर और कैमरे लगे हुए हैं, जो इसे लंबी दूरी तक टोही और निगरानी करने में सक्षम बनाते हैं। चीनी मीडिया में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि इसे तिब्बत जैसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

इसके अलावा यह यूएवी अपने साथ हवा से जमीन तक मार करने वाली मिसाइलों से लैस होगी। जिससे यह हवा से जमीन पर मौजूद किसी टॉरगेट को आसानी से उड़ा सकती है। इसमें सी-701 मिसाइल, सीएम-102 एंटी रेडार मिसाइल और सी-705केडी मिसाइल तैनात होगी।