(www.arya-tv.com) चीन में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप धारण कर चुका है। चीन में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 17 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं। कई देशों ने अपने नागरिकों को चीन न जाने की सलाह दिया है। जबकि कुछ देशों ने चीन के लिए अपनी उड़ानें भी रद्द कर दी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषणा की मांग की है। इस बीच कोरोना से जूझ रहे चीन में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए हैं।
कोरोना की मार झेल रहे दक्षिण पश्चिम चीन में आज सोमवार को भूंकप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद चीन प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और राहत बचाव का काम करना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन भूकंप नेटवर्कर्स सेंटर (CENC) के हवाले से पता चला है कि इस भूकंप का केंद्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.46 डिग्री पूर्व देशांतर के बीच जमीन के करीब 21 किलोमीटर अंदर था, जबकि इसकी तीव्रता रिक्टल स्केल पर 5.1 मापी गई।
चीन में कोरोना वायरस के कारण 361 लोगों की मौत हो चुकी है। यह संख्या 2003-2004 बीजिंग में सार्स (SARS) वायरस से हुई मौतों की संख्या से ज्यादा हो चुकी है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 57 और लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। साथ ही चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 17,205 तक पहुंच गई है। इनमें से 2,103 नए केस शामिल हैं।