तेलीबाग, लखनऊ। तेलीबाग के प्रतिष्ठित शैक्षणिक परिसर सुफ्फह कोचिंग सेंटर में मंगलवार को बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय हरी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रतिनिधी अंकित जायसवाल जी ने शिरकत की, जबकि गेस्ट ऑफ़ ऑनर समाज सेवी शौकत अली साहब रहे। दोनों अतिथियों का सेंटर की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शौकत अली ने बच्चों के साथ अपने महत्वपूर्ण अनुभव साझा किए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि अंकित जायसवाल जी ने बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर सुफ्फह फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रवादी मौलाना वसीम ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के बच्चे ही कल का भारत हैं; राष्ट्र की तरक्की और समाज का भविष्य इन्हीं पर निर्भर करता है।” उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और अच्छे संस्कार अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने कविता, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
