बच्चें करेंगे अब फ्री में पढ़ाई, Tata Sky Classroom में नहीं देना होगा पैसा

Education Technology

(www.arya-tv.com) कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई अधिक प्रभावित हुई हैं। वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में डायरेक्ट टू होम (DTH) सर्विस के तहत टाटा स्काई एक शानदार ऑफर लेकर आया है। अब बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए Tata Sky Classroom चैनल फ्री (Free Channel) कर दिया गया है। इसके लिए अब कोई पैसा नहीं देना होगा।

टेक साइट telecomtalk के अनुसार टाटा स्काई (Tata Sky) ने ऑनलाइन क्लास के लिए मौजूद Tata Sky Classroom चैनल को फ्री कर दिया है। टाटा स्काई यूजर्स को अब इस चैनल को देखने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। Tata Sky Classroom को सीधे टीवी में देखा जा सकता है। बताते चलें इससे पहले यूजर्स को Tata Sky Classroom के लिए 3 रुपये प्रतिदिन देना होता था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Tata Sky Classroom हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। यूजर्स बच्चों के लिए अपनी सहूलियत के हिसाब से भाषा का चयन कर सकते हैं। टाटा स्काई सबस्क्राइबर्स बच्चों के लिए रेगुलर कोर्स के अलावा Curriculum – based Games और सैंपल पेपर्स भी यूज कर सकते हैं।