कोरोना की तीसरी लहर के लिए बाल आयोग सतर्क:आयोग की टीम ने शहर में बन रहे चाइल्ड वॉर्ड का निरीक्षण किया

Environment Lucknow

(www.arya-tv.com)कोरोना के तीसरे लहर के लिए तैयार हो रहे चाइल्ड वॉर्ड में बच्चों के खेलने की सुविधाओं के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इससे कि अभिभावक हर समय उनके ऊपर नजर रख सके। बाल आयोग की टीम ने गुरुवार को चाइल्ड वॉर्डों का दौरान किया तो यह बातें सामने निकलकर आई।
बाल आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रीति वर्मा ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता के साथ उन्होंने बलरामपुर, राम मनोहर लोहिया समेत विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया। इसमें PICU, NICU बेड्स की तैयारी के साथ साथ वर्ड्स को चाइल्ड फ़्रेंडली बनाया जा रहा है। बच्चों के मनोरंजन की व्यवस्था के साथ साथ खेल के सामान, अभिभावकों को बच्चों की जानकारी हो सके इसलिए CCTV कैमरा और स्क्रीन लगाई जा रही है। पीडियाट्रिक वार्ड की हैल्पडेस्क, नोडल अधिकारी,टास्क फोर्स की व्यवस्था भी रहेगी।
बच्चों की काउंसलिंग भी होगी
बताया गया कि आंशिक लॉकडाउन की स्थिति में सड़कों पर विचारण कर रहे बच्चों (बाल भिक्षु) को इंफेक्शन का खतरा अधिक है। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाए । पुलिस विभाग से अनाथ बच्चों, एक अभिभावक वाले बच्चों को चिन्हित करने, बाल तस्करी पर नजर रखने को कहा गया है।
बच्चों को भूखा पाया गया
बाल आयोग ने इस दौरान लीलावती स्थित दत्तक ग्रहण इकाई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि बच्चों को भूखा प्यासा पाया गया। बताया गया कि यहां पहले भी जब दौरा हुआ था तो कमरे की एसी खराब थी लेकिन उसको अभी तक सही नहीं कराया गया है। प्रीति वर्मा ने बताया कि बच्चों को पोषण भी सही से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। बार बार चेतावनी देने के बाद भी लीलावती दत्तक ग्रहण संस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।