जीआरपी गाजियाबाद ने एक मां की फरियाद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बच्चों को अगवा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीते सोमवार को जीआरपी गाजियाबाद में एक महिला रोते हुए शिकायत दर्ज करवाने आई, जिसमें उसने बताया कि उसके चार साल के बच्चे हर्षित को एक व्यक्ति गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म से अगवा करके ले गया.
बच्चे के अपहरण की शिकायत मिलते ही जीआरपी गाजियाबाद ने फौरन ही शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और अपहरण किए गए बच्चे को बरामद करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी गाजियाबाद की संयुक्त टीम का गठन किया गया.
इस विशेष टीम की ओर से बच्चे की बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई और इन्हीं प्रयासों की बदौलत बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी गाजियाबाद की ज्वाइंट टीम की ओर से रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से बच्चे का अपहरण करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपह्रत बच्चे को बरामद किया गया.
शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिहार के गया जिले के गांव शिमलापुर और थाना चाकन के रहने वाले सलमान खान पुत्र मो. मासुख (24 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके अलावा अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जोकि अपराधी ने अपह्रत बच्चे की मां का ही चुराया था.
पूछताछ में अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह बच्चे की मां से अपहरण करने वाले दिन से एक दिन पहले यानी बीते रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला था. जिसके बाद अभियुक्त की ओर से महिला को अकेले देखकर बच्चे को चुराकर उसे बेचने का मन में विचार आया.
अभियुक्त ने बताया कि उसने ये सोचा कि बच्चे को बेचकर अच्छी रकम मिल जायेगी और इसलिए वह महिला के साथ साथ रेलवे स्टेशन पर ही घूमने लगा. अपहरण वाले दिन यानी बीते सोमवार को जब बच्चे की मां, बच्चे को उसे सौंप कर वॉशरूम के लिए चली गयी तो अभियुक्त बच्चे को लेकर चुपचाप स्टेशन से चला गया और बच्चे को बेचने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद रेल पुलिस की तत्परता से अपहरणकर्ता गिरफ्त में आ गया.