दिल्ली से अगवा कर मेरठ लाकर की गई बच्चे की हत्या, तंत्र साधना का संदेह

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के इंचौली इलाके के नंगलीईशा में सिर और हाथ कटी लाश दिल्ली के बच्चे मानव की निकली। उसको पड़ोसी दीपक अगवा करके मेरठ लाया था। फिर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया था। मेरठ में मंगलवार को उसकी अधजली लाश मिली थी। 4 घंटे में शिनाख्त होने के बाद दिल्ली में परिजनों ने हंगामा कर दिया। मेरठ में अधजली और सिरकटी लाश की जांच में जुटी पुलिस को हत्या का कनेक्शन दिल्ली प्रीति विहार में मिला था।मेरठ में मंगलवार को खेत में एक बच्चे की लाश मिलती है। लाश का सिर और एक हाथ गायब था। लाश आधी जली थी। लाश को कुत्ते नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने लाश देखी पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस लाश की शिनाख्त करती है। पुलिस इंक्वायरी में पता चला लाश प्रीत विहार दिल्ली में रहने वाले 10 वर्षीय मानव की है। दिल्ली पुलिस से संपर्क होता है। दिल्ली पुलिस मेरठ पहुंचकर लाश की शिनाख्त आरोपी दीपक से कराती है।
30 नवंबर को गायब हुआ था मानव

30 नवंबर को दिल्ली प्रीत विहार निवासी दीपक अपने पड़ोसी हीरालाल के 19 साल के बेटे मानव को घर के बाहर खेलते समय अगवा कर ले जाता है। अगवा करके अपने साथ मेरठ रिश्तेदार के यहां लाता है। दिन भर बेटे के घर न आने पर पिता हीरालाल दिल्ली प्रीतविहार थाने में बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराता है।

उस मुकदमे के आधार पर दिल्ली पुलिस सोमवार को हीरालाल के पड़ोसी दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ करती है। जिसमें दीपक बताता है कि उसने बच्चे की हत्या कर शव फेंक दिया है। पुलिस के अनुसार मानव की दो बहनें है। पिता रिक्शा चालक, मां सफाई का काम करती है।

आरोपी को निशानदेही के लिए मेरठ लाई पुलिस
मेरठ में सिरकटी लाश मिलने की सूचना मेरठ पुलिस द्वारा फ्लेश कराई जाती है। तो दिल्ली पुलिस को शक होता है कि कहीं यह दिल्ली का मानव तो नहीं। पुलिस अपहरणकर्ता दीपक से पूछताछ करती है। पूछताछ में दीपक कुबूलता है कि उसने मेरठ में ले जाकर बच्चे की हत्या की थी। निशानदेही पर दिल्ली पुलिस दीपक को मेरठ लाकर लाश की शिनाख्त कराती है। जिसमें दीपक बताता है कि यही मानव है। 30 नवंबर को ही उसने मानव को मेरठ लाकर मार दिया था। शव फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि दीपक शराबी है। पुलिस का मानना है कि तंत्र क्रिया के चक्कर में हत्या कर थी।

ट्रेन से आया मेरठ कर दी हत्या
दीपक बिहार का मूल निवासी है। लंबे समय से दिल्ली में रहता है। उसके रिश्तेदार यहां मेरठ मवाना में रहकर मजदूरी करते हैं। दीपक ने 30 नवंबर को मानव को यहां लाकर उसकी हत्या करके शव फेंक दिया था। ट्रेन से दिल्ली से मेरठ आया। 30 नवंबर से ही मानव के परिजनों ने दिल्ली में बेटे के अपहरण का मुकदमा कराया है। अभी तक पुलिस बच्चे को तलाश नहीं पाई। मंगलवार को बच्चे का टुकड़े, टुकड़े शव मिलने के बाद परिजनों में भारी नाराजगी थी। देर रात दिल्ली में परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ पैदल मार्च भी निकाला।