(www.arya-tv.com)रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 सितंबर यानी आज से होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि, मैच शुरू होने के पहले ही ऑनलाइन बेची गई टिकट को कैंसिल कर दिया गया है।
दरअसल, बताया जा रहा है कि टिकट वितरण को लेकर BookMyShow और आयोजक के बीच विवाद हो जाने के बाद शुक्रवार को देर रात यह निर्णय लिया गया है। साथ ही, जिन्होंने ऑनलाइन टिकट लिया था, उनके टिकट कैंसिल करके पैसे वापस कर दिए गए हैं। अब सिर्फ ऑफलाइन टिकट मिलेगी।
विजिटर्स गैलरी देख भावुक हुए सचिन
टूर्नामेंट से एक दिन पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ग्रीन पार्क में बनी विजिटर्स गैलरी देखने पहुंचे। यहां पर लीजेंड्स खिलाड़ियों की यादों को संजो कर रखा गया है। सचिन जब गैलरी देखने पहुंचे थे तब उनके साथ भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। गैलरी में अपनी पुरानी तस्वीरों, न्यूज कटिंग्स को देखकर सचिन भावुक हो गए थे। सचिन ने कहा, “ऐसी खुशियां यही देखने को मिलेगी दोबारा।”
स्टेडियम के गेट नंबर 10 से मिलेंगे आज टिकट
आज यानी शानिवार को मैच को लेकर परमट गेट नंबर 10 सी पर टिकट काउंटर लगाया जाएगा। जिन दर्शकों का पैसा वापस हो गया। उन्हें टिकट दिए जाएंगे। जिनके पैसे वापस नहीं हुए है, उन्हें दूसरा टिकट दिया जाएगा। शनिवार से ऑफलाइन टिकट बिकना शुरू हो जाएंगे। 11 से 15 सितंबर तक के मैचों की टिकट शहर में पांच काउंटर लगाकर बेचे जाएंगे। मॉल रोड, मोतीझील और साउथ सिटी समेत जिले में पांच जगह काउंटर लगाकर टिकट को बेचा जाएगा।
बताया जा रहा है कि आयोजकों की तरफ से BookMyShow को टिकट वेंडिंग पार्टनर बनाया गया था। हालांकि, बुकिंग के तौर पर सिर्फ 2 से 3 लाख रुपए ही दिए गए। शुक्रवार को जब BookMyShow के मैनेजमेंट ने बाकी रकम की बात की तो आयोजकों की तरफ से कोई ठीक जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद कंपनी ने यह फैसला लिया।
कानपुर के जाम में फंसी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम
शुक्रवार ग्रीन पार्क से प्रैक्टिस कर लौट रही श्रीलंका लीजेंड्स की टीम वीआईपी रोड के जाम में फंस गई। रॉयल क्लिफ होटल जाते वक्त खिलाड़ियों की बस एक घंटे तक जाम में फंसी रही। इस दौरान आसपास के लोगों ने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का अभिवादन किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम से बस निकलवाई। वीआईपी रोड पर करीब 4 घंटे तक 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। होटल रॉयल क्लिफ से टीम ग्रीन पार्क की तरफ जा रही थी, तभी बीच में जाम में फंस गई