- भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह – सीएम योगी
- 24 मार्च को सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर हर जनपद में लगने हैं एग्जीविशन, डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रस्तुत कर दिया उसका मॉडल – सीएम योगी
लखनऊ । सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सोमवार को ‘तीन साल बेमिसाल – सरोजनीनगर आभार दिवस’ पहल के अंतर्गत विकास प्रदर्शनी का अवलोकन एवं सीएसआर फण्ड से विकास कार्यों का लोकार्पण / शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में दौरान सीएम योगी ने सरोजनीनगर में पूर्ण कराए गए 4,000 से अधिक कार्यों का अवलोकन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएसआर फण्ड से पूर्ण कराये गए कार्यों ग्रामसभा पहाड़पुर में 2 करोड़ (CSR) की लागत से विकसित कंपोज़िट मॉडल स्कूल, भगवान परशुराम की प्रतिमा, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा, सरोजनीनगर वृद्धाश्रम में कराए गए विकास कार्य, सरोजनीनगर तहसील में कराए गए विकास कार्य, 10 तारा शक्ति केंद्र, 5 ओपन एयर जिम, रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण साथ ही 25 मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु सोलर लाइट, हैंडपंप एवं बेंच की व्यवस्था कार्य, 20 परिषदीय विद्यालयों में 5-5 झूले,15 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी/ स्मार्ट बोर्ड पैनल की स्थापना शिलान्यास, 5 RWAs में सार्वजनिक पुस्तकालयों की स्थापना और विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्य के शुभारंभ कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। साथ ही 25 मेधावियों को लैपटॉप एवं 25 को साइकिल वितरण के क्रम में 5 मेधावियों को सम्मानित किया। सी दौरान सरोजनी नगर से अमृतसर और करतारपुर यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को पवित्र जल और प्रसाद भी प्रदान किया।