वाणारसी(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे में मंगलवार को सुबह संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। बजरंगबली का दर्शन करने के बाद वह वापस पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंचे और वहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए। मुख्यमंत्री सोमवार को आजमगढ़ से यहां पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा16 फरवरी को की जाने वाली परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था।
उन्होंने चौकाघाट फ्लाईओवर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और कबीर चौरा हॉस्पिटल का भी स्थलीय निरीक्षण किया था मुख्यमंत्री ने तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सब कुछ अच्छे से चमका दिया जाए।
मंगलवार का दिन होने के कारण मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहीं। बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंध होने के कारण दर्शनार्थियों और सीएम को दर्शन पूजन में कोई दिक्कत नहीं हुईं। मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर के महंत से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने परिसर का जायजा लिया।
उनके साथ राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, रवीन्द्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नारायण सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ. विद्या सागर राय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था।
संकटमोचन मंदिर में सुबह ही डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता के साथ जांच करने के लिए टीम पहुंची। सीएम के मंदिर पहुंचने के आधा घंटे पहले ट्रैफिक को पुलिस वालों ने रोक दी। इससे सुबह संकटमोचन बाबा का पूजन-दर्शन करने के लिए निकले श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।