वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर 27 दिसंबर को बनारस आ रहे हैैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार की शाम 6.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह रात में ही स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सीएम कहां जाएंगे उनके आने के बाद ही तय होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री अगले दिन सुबह 10 बजे गोरखपुर चले जाएंगे। मुख्यमंत्री बीते माह नवंबर में 27, अक्टूबर में 28 और सितंबर में 16 तारीख को भी दो दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान सीएम विकास कार्यों का भी जायजा लेकर काशी में पीएम की मंशा के अनुरूप कार्यों पर अधिकारियों से मंथन भी करेंगे।