दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी : प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

# ## National

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक पर तस्वीरें साझा दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम योगी की इस मुलाकात में कई मुद्दों पर बात हुई है।मुलाकात को लेकर सीएम योगी ने एक्स कर लिखा-“आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। आपका पाथेय ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को और अधिक गति प्रदान करने हेतु सदैव नवीन ऊर्जा का संचार करता है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री।” जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की मुलाकात करीब आधा घंटे तक चली।

वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’’ लद्दाख के उपराज्यपाल कविन्दर गुप्ता ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। पीएमओ ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘लद्दाख के उपराज्यपाल, कविन्दर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।