मुख्यमंत्री ने नववर्ष सन् 2020 ई0 पर  प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

Bareilly Zone Lucknow UP
(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नववर्ष सन् 2020 ईसवी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देष का एक विकसित और अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है।
आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने विष्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। साथ ही, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सुलभ हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं तथा नौजवानों की प्रगति और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। नववर्ष मंे विभिन्न क्षेत्रों में नई योजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही जनसमस्याओं के निस्तारण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।