(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले-2022 के उत्तर प्रदेश मण्डप में उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारम्भ किया। उन्होंने व्यापार मेले के उत्तर प्रदेश पवेलियन के ओ0डी0ओ0पी0 मार्ट में हस्त निर्मित उत्पादों के विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी ने भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश मंडप के वर्चुअल अवलोकन एवं स्टॉल्स के उत्पाद को खरीदने के लिए वेबसाइट https://registrations.ficci.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘लोकल टू ग्लोबल’ की थीम के साथ प्रारम्भ हुआ है। मेले के उत्तर प्रदेश पवेलियन में प्रदेश के सभी जनपदों के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। यहां पर इन परम्परागत उत्पादों से जुड़े कारीगर व हस्तशिल्पी मौजूद हैं, जिनसे उत्पाद की गुणधर्मिता के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन कारीगर व हस्तशिल्पियों के उत्पादों व परम्परा को वैश्विक मान्यता मिलना गौरव की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर एक नया ब्राण्ड दिलाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 सेक्टर ने अभूतपूर्व प्रगति की है। एम0एस0एम0ई0 सेक्टर से व्यापक पैमाने पर हस्तशिल्पी व कारीगर जुड़े हैं। प्रदेश सरकार ने ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना व ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना के माध्यम से इनके लिए अनेक प्रोत्साहन के कार्यक्रम चलाये हैं, जिसका परिणाम आज पूरी दुनिया के सामने है। कोरोना कालखण्ड में 40 लाख कामगार व श्रमिक उत्तर प्रदेश वापस आये थे, उनमंे अधिकांश लोगों का समायोजन प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं एवं अभियान चलाकर किया था। कोरोना कालखण्ड में देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य, उत्तर प्रदेश में कोई अव्यवस्था नहीं फैली।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्रीराकेश सचान, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।