भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा चारबाग स्थित दीनदयाल स्मृतिका वाटिका में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित विधायको, वरिष्ठ पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने भी दीनदयाल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की डबल इंजन सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है। सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का यह मत था कि किसी भी देश की प्रगति का मापदंड ऊंचे पायदान पर खड़े व्यक्ति की समृद्धि से नहीं बल्कि सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर से किया जाना चाहिए। उनकी इसी सोच को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष द्वारा महाकुंभ को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, जो एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बाद दुनिया के किसी देश की आबादी 45 करोड़ नहीं है, एक अस्थाई शहर में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आकर डुबकी लगाए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल ने बताया अपना पूरा जीवन गरीबों के उन्नयन के लिए समर्पित किया। उन्होंने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए , गरीबों के जीवन में उन्नति और खुशहाली खुशहाली लाने के लिए कार्य किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेश के लघु कर्मियों को ऑडी ओपी के माध्यम से जान-जान से जोड़ते हुए मुख्य धारा में लाते हुए उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य किया है। पंडित जी की सोच के अनुसार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निचले तबके के लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस मौके पर सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान, लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक अमरेश कुमार, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।