बलिया के CMO की कोविड-19 से मौत, एक हफ्ते पहले संक्रमित हुए थे

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर जितेंद्र पाल की रविवार देर रात लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) में मौत हो गई। डॉक्टर जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उन्हें 29 दिसंबर को सांस लेने में दिक्कत होने पर SGPGI में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 17 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है।

संतकबीरनगर के रहने वाले थे डॉक्टर पाल

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जितेंद्र पाल का बलिया में ही उपचार चल रहा था। लेकिन 29 दिसंबर को अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा। इसके बाद उन्हें PGI लखनऊ के लिए रेफर किया गया। लेकिन रविवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। डॉक्टर पाल संतकबीरनगर के रहने वाले थे। उन्होंने कोरोना काल में ही बलिया का कार्यभार संभाला था।

यूपी में कोरोना के 769 नए मामले
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 769 नए मामले आए हैं। जबकि 17 मरीजों की मौत हुई है। लखनऊ‚ गोरखपुर व बिजनौर में 2-2‚ मेरठ‚ वाराणसी‚ मुजफ्फर नगर‚ लखीमपुर खीरी‚ आजमगढ़‚ रायबरेली‚ गाजीपुर‚ सीतापुर‚ फरुखाबाद‚ सिद्धार्थनगर और महोबा में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

लखनऊ में सर्वाधिक केस मिले

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 13 मरीज लखनऊ में सामने आए। वहीं, प्रयागराज में 43‚ वाराणसी में 65‚ मेरठ में 22‚ मुजफ्फरनगर में 45 और गौतमबुद्ध नगर में 25 नए मरीज भर्ती हुए हैं। प्रदेश में 12,858 एक्टिव मामलों में 5269 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 1,321 लोग इलाज करा रहे हैं।