इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का निधन, उत्तराखंड और मेघायल HC में भी निभाया दायित्व

# ## UP

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज और मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे जस्टिस तरुण अग्रवाल का निधन हो गया है. जस्टिस तरुण अग्रवाल का रविवार को मुंबई में निधन हो गया. मुंबई में सुबह टहलने के दौरान वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. घायल अवस्था में उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.

इलाज के दौरान पूर्व चीफ जस्टिस तरुण अग्रवाल को हार्ट अटैक आया. दो दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर कर दिया गया था. जस्टिस तरुण अग्रवाल का जन्म पूर्व चीफ जस्टिस सतीष चंद्र अग्रवाल के घर में तीन मार्च 1956 को इलाहाबाद में हुआ था. जस्टिस तरुण अग्रवाल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और लॉ डिग्री लेने के बाद 1983 में हाईकोर्ट वकालत शुरू की थी.

यहां भी निभाई जिम्मेदारी
सात जनवरी 2004 को वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज बने थे. वर्ष 2009 में उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया गया था. वहां वह साल 2012 तक कार्यरत रहे. उस दौरान उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस का दायित्व भी निभाया. 2012 में उन्हें वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया गया. यहां वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वर्षगांठ समारोह की आयोजन समिति के अध्यक्ष रहे.