नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 18वां मैच दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कुछ ही देर बाद खेला जाना है। सभी की निगाहें कप्तान धोनी की अगुवाई में अब तक के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही चेन्नई पर होगी, जहां उसे चार में से तीन मुकाबले गंवाने पड़े हैं।
चेन्नई को एकमात्र जीत उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मिली थी। वह फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे है। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब को भी अपने शुरुआती चार में से तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन वह रन रेट के मामले में चेन्नई से एक पायदान ऊपर है।
ऐसे में निराशाजनक शुरुआत से चिंतित चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाली भिड़ंत में अपनी मुश्किल परिस्थितियों के जवाब ढूंढने को बेताब होगी। पिछले चरणों में अपने खेल में शीर्ष पर रहने की आदी टीम चार मैचों में तीन हार से अब अंक तालिका में निचले स्थान पर है और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम के लिए यह बिलकुल ही अलग स्थिति है।
दूसरी ओर, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार फॉर्म में हैं। पंजाब की टीम दो बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अपने सीमित गेंदबाजों के कारण इसमें हार चुकी है। मोहम्मद शमी के अलावा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में कोई अन्य गेंदबाज सफल नहीं रहा। चेन्नई सुपर किंग्स को इसी का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए और उन्हें पंजाब के शीर्ष क्रम को जल्दी समेटना चाहिए।
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: फैफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, सैम कुर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला।
किंग्स इलेवन पंजाब संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, शेल्डन कोटरेल, मोहम्मद शमी।