(www.arya-tv.com) चेन्नई से धनबाद के लिए विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन के रास्ते होगा। यह 7 जुलाई को रात 10 बजे चेन्नई के तांबरम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 9 जुलाई को शाम 6.55 बजे प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 10 जुलाई को भोर में धनबाद पहुंच जाएगी।
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 11 जुलाई कोअपराह्न 3.35 बजे धनबाद से रवाना होगी। रात 12 बजे छिवकी रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से चलकर 13 जुलाई को रात 8.45 बजे चेन्नई के तांबरम पहुंचेगी। इससे प्रयागराज व आस पास के यात्रियों को चेन्नई की तरफ जाने में आसानी होगी।
मालभाड़ा से 74 करोड़ का हुआ मुनाफा
वर्तमान वित्तीय वर्ष के जून माह में प्रयागराज मंडल को मालभाड़ा से 74.31 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बीते वित्तीय वर्ष के जून माह की बात की जाए तो मालभाड़ा से रेलवे को 54.72 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जो 35.80% अधिक रहा। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों के प्रयास से जुड़े छोटे-बड़े व्यापारियों को रेलवे के जरिए माल परिवहन किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। व्यापारी वर्ग इसका उपयोग कर रहा है। सामान पूरी सुरक्षा के साथ एक से दूसरे स्थान पर सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।